ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ श्रृंखला 30-Aug-2020 , Sunday , 10AM -11AM*
*2 लाख चालीस हजार गायत्री मंत्र आहुती श्रृंखला*
*गुरुसत्ता के संरक्षण* तथा *श्रद्धेय डॉ साहब और श्रद्धेया जीजी* के आशीर्वाद मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार को ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ में देश-विदेश से गायत्री परिजन भाग ले रहे है।
*OGMY #1/11 ,16-Aug-20* 627 श्रद्धालु परिवारों की सहभागिता
*OGMY #2/11 ,23-Aug-20* 1466 श्रद्धालु परिवारों की सहभागिता
प्रत्येक रविवार के इस ऑनलाईन गायत्री महायज्ञ के दिव्य अभियान में आप भी सहपरिवार जुड़े । तथा अपने मित्रों और रिश्तेदारों को ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ में भाग लेने के लिये प्रोत्साहन करे ।
*इस ऑनलाईन गायत्री महायज्ञ में आपको क्या -क्या तैयारी करनी है इसकी पूर्व जानकारी ये है*
🔹 सर्वप्रथम यज्ञ की तैयारी हेतु हवन कुंड कोई भी,नैनो यज्ञ कुंड ,जल एक थाली में रोली,पुष्प, चांवल व कलावा, घी,हवन सामग्री, एक चम्मच, समिधा, माचिस इत्यादि सामान की तैयारी करके रखें।
🔹 जिन परिजनों के पास हवन सामग्री, हवन कुंड इत्यादि सामान न हो वे परेशान न होंवे। कृपया आप लोग एक दीपक या अगरबत्ती जलाकर उस पर भावनात्मक रूप से आहुतियां प्रदान करेंगे।
🔹 आप चाहें तो एक कटोरी में जल भरकर रख लेवे और एक खाली प्लेट में मंत्रों के साथ थोड़े-थोड़े जल के साथ भावनात्मक आहुतियां प्रदान करें।
🔹इस प्रकार आप विषम परिस्थितियों में भी अपनी यज्ञ व पूर्णाहुति का कार्यक्रम आसानी से कर पायेंगे।
🔹समय का सभी आत्मीय परिजन विशेष ध्यान रखेंगे।
*कार्यक्रम रुपरेखा*—
🔹 आॅनलाइन जूम एप पर ऑनलाइन गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम
🔹 समय प्रातः 10AM to 11AM
🔹प्रत्येक रविवार
*व्हाट्सएप्प ग्रुप*
*सिर्फ एक ही व्हाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करना है पहले जॉइन किया है तो फिर से जॉइन करने की आवश्यकता नही है*
*ग्रुप-1/2* फूल हो गया है , नये परिजन जो पहले ग्रुप में नही जुड़े नीचे किसी एक ग्रुप में जुड़े
*ग्रुप-3*
https://chat.whatsapp.com/HhUFsivjA3xH3vicKzXQWW
*ग्रुप-4*
https://chat.whatsapp.com/I4ZZ4vgjcqg7UdED9VNgr3
*ग्रुप-5*
https://chat.whatsapp.com/CbZFy5CHlIf1ObyG4qoTXD
*पंजीकरण फॉर्म*
https://forms.gle/P9sKmZysBTJsfPVDA
*ऑनलाइन ज़ुम लिंक* https://us02web.zoom.us/j/82390067858
*कॉर्डिनेटर*
8892901298 , 7829024622 ,
9892512856 , 9686451459
प्रणाम
*गायत्री परिवार कर्नाटक*