सुबह देश,राज्यों से बड़ी खबरे*

*1* राजस्थान में कोरोना के 1145 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 13 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 45555 हुए।

*2* महाराष्ट्र में कोरोना के 8968 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल केस 4,50196 हुए। आज 266 लोगों की मौत हुई है।

*3* उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 4473 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में 40191 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 1778 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग।

*4* बिहार में 2297 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब।

*5* मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज की कोविड-19 रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई, अस्पताल में ही रहेंगे।

*6* दिल्ली: लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम नए मामले,कल 805 मरीज मिले।

*7* सीएम योगी का दिग्विजय सिंह को जवाब, कांग्रेस अपना इतिहास देखे, किसी को कुछ बोलने की जरूरत नहीं।

*8* राम मंदिर: करीब पौने दो सौ लोगों को निमंत्रण, आज अयोध्या पहुंचेंगे मोहन भागवत।

*9* राम मंदिरः मेहमानों में 135 संत, इकबाल अंसारी और पद्मश्री मो.शरीफ को भी निमंत्रण।

*10* राम मंदिर भूमि पूजन मुहुर्त को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अरे कांग्रेसियों राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है।

*11* सुशांत के पिता ने जारी किया वीडियो, कहा- फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बताया कि बेटे की जान को खतरा।

*12* रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं, मुंबई पुलिस।

*13* उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के लिए डोनेट किए एक करोड़ रुपये, अयोध्या आने का नहीं मिला निमंत्रण।

*14* चीन को भारत का मुंहतोड़ जवाब, नॉर्दन लद्दाख में तैनात किए हैवी टैंक, सेना भी बढ़ाई।

*15* अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

*16* कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद आई हिंसा में कमी, कठोर कदमों से अलगाववादी हताश

*17* मुंबई में बीएमसी ने लॉकडाउन से चरणबद्ध राहत का ऐलान किया। 5 अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स खोले जा सकेंगे। थियेरटर, फूड कोर्ट, रेस्ट्रॉन्ट्स नहीं खोले जाएंगे।

*18* IPL में चीनी स्पॉन्सर को रख BCCI ने किया देश का अपमान, लोग T-20 का करें बहिष्कार- RSS से जुड़े संगठन की मांग