*पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में मारा गया दीपक गुप्ता*
चेकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर किये कई फायर
क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर व सचिन झा के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती।
अपराधी दीपक गुप्ता पर दर्ज है 17 मुकदमे।
हत्या,लूट समेत कई गंभीर धाराओं में कई जिलों में दर्ज है मुकदमे।
2014 में वाराणसी जेल से फरार हुए था मृतक बदमाश।
मौके से एक बदमाश हुआ फरार।
एक रिवाल्वर,एक देशी तमंचा,बाइक बरामद।
सुरियावां थाना क्षेत्र चकिया गांव के पास की घटना
👇👇