*सुरत में चेटी चंड मनाने के विषय में हुईं मीटिंग*

शुक्रवार के दिन पूज सुरत सिंधी पंचायत की कोर कमिटी एवं प्रोग्राम कमिटी की एक मीटिंग हुई जिसमें चेटी चंड मनाने के भारे में फिर से विचार विमर्श किया गया ईस भारे में पूज पंचायत की कारोबारी की पिछली मीटिंग में तय किया गया था कि जोत को घर घर ले जायेंगे पर उस वक़्त सुरत शहर में धारा १४४ लागू नही थी पर दि:१९-३-२० से धारा १४४ लागू कर दी गई है इसलिये प्रवर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुबह में १०-०० बजे एक ज्योत पूज पंचायत की आफिस सिंधु भवन नानपुरा में प्रगटाई जायेगी और वहा पूजा भजन विगेरे का छोटा सा प्रोग्राम होगा उसके बाद सुबह क़रीब ११-००जोत को कार में रखकर सिटी लाइट एरिया स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में ले जायेंगे जहां सुरत सिंधी क्लॉथ एसोसेशन की तरफ़ से भी अलग जोत प्रगटाई जायेगी वहा दोनो जोत के दर्शन होंगे एवं छोटा सा प्रोग्राम होगा एवं हथ प्रसादी वितरित होगी उसके बाद दुपहर के ०२-०० बजे दोनो जोत को परवान करने के लिये तापी नदी ओवारा पर ले ज़ाया जायेगा।जय झूलेलाल