*सूरत में 10 जनवरी 2021 को 21 जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन*

सूरत लाड़ी पंचायत व ट्रस्ट की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार सूरत लाड़ी समाजने अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए चौथी बार पुनः लाड़ी समाज के विवाह लायक बच्चों के रिश्ते निश्चित हो जाने के बाद उनके लिये योजना बद्ध तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन करना निश्चित किया है । यह आयोजन 21 जोड़ों के लिए सूरत में रविवार दिनांक *10 जनवरी 2021* को सम्पन्न किया जाएगा । इसके आवेदन पत्र व अन्य जरूरी जानकारियां व नियम अगस्त माह में अखिल भारत स्तर पर लाड़ी समाज को भेजी जाएंगी