🇮🇳🇮🇳 *गुड़ मॉर्निंग इंडिया* 🇮🇳🇮🇳
▪️◼️ *सुबह सुर्खियां* ◼️▪️🇮🇳
*GNA-गुजरात न्यूज एजंसी ( 8 वर्ष से निरंतर भारत भर के विविध प्रिंट, वेब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को देशभर की खबरों को तत्काल प्रदान करती PIB दिल्ली मान्य नेशनल न्यूज एजंसी)*🇮🇳✒️ *संजीव कुमार राजपूत-चेरमेन*▪️ ऑफिस: जेएन्डके, एमपी, यूपी, दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, गुजरात, मुंबई।*GNA दिल्ली* आज त्रिपुरा हिंसा पर याचिका मामले सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।*GNA दिल्ली* आज सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है ममता बैनर्जी।*GNA दिल्ली* वायुसेना का गर्व: ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को सब से बड़े तीसरे पुरस्कार वीर चक्र से सन्मानित किया गया।*GNA दिल्ली* 5 आतंकियों को मार गिरनेवाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल को शौर्य चक्र से सन्मानित किया गया।*GNA दिल्ली* महा पंचायत के बाद 26 नवंबर को किसान दिल्ली बॉर्डर पर निकालेंगे मोर्चा।*GNA दिल्ली* केजरीवाल का चुनावी वादा : पंजाब में आप सरकार आई तो महिलाओ को हर महीने 1 हजार रुपये देंगे।*GNA दिल्ली* संतो के कड़े विरोध के बाद रामायण एक्सप्रेस के स्टाफ का ड्रेस कोड बदला गया। पहले था साधु संतों का ड्रेस कोड। *GNA पंजाब* आज सीएम केजरीवाल के पंजाब दौरे का दूसरा दिन। कर सकते है कई बड़ी घोषणा।*GNA यूपी* आज सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट पर तैयारियों की जांच का जायजा लेंगे।*GNA यूपी* आज कानपुर में जे पी नड्डा यूथ अध्यक्षो को संबोधित करेंगे। गुरुद्वारा मत्था टेकने जाएंगे।*GNA चेन्नई* अभिनेता कमल हसन हुए कोरोना संक्रमित। ट्वीट कर दी जानकारी।*GNA गुजरात* 19 दिसंबर को होंगे ग्राम पंचायत के चुनाव। बेलेट पेपर से होंगे चुनाव। 21 को होगी मतगणना।*GNA गुजरात* ATS ने जामनगर पास रोज़ी बंदरगाह से 2 किलो ड्रग्स को जप्त किया।*GNA गुजरात* ग्रे पेड़ मामले विरोध करनेवाले 9 पुलिसकर्मियों के विविध जिले में किये गए तबादले।*GNA अहमदाबाद* आज होनेवाले बड़े टॉप म्यूज़िक पुरस्कार मामले दुपहर 2.45 को प्रेस कोंफ़र्न्स का होगा आयोजन।*GNA अहमदाबाद* शहर में ASTRAL कंपनी पर आईटी विभाग का छापा। कंपनी के आसपास पुलिस स्टाफ तैनात किया गया।*GNA बड़ोदा* भरूच में TRB जवान को 50 रु की रिश्वत लेते हुए बड़ोदा ACB ने किया गिरफ्तार।*GNA जामनगर* जिले में 25 डिप्टी तहसीलदार के किये गए आंतरिक तबादले।*GNA जामनगर* देश में स्वछता सर्वेक्षण में शहर का क्रमांक 23 वे नबर पर।*GNA जामनगर* 25 नवंबर से शहर से मुंबई के बीच हवाई सेवा होगी शुरू।*GNA जामनगर* भाणवड से शहर में शराब देने आ रहे 2 लोगो को 27 शराब की पेटियों के साथ किया गिरफ्तार।*GNA पालनपुर* आज देश की बात फाउंडेशन द्वारा सुबह 10 बजे करीब सर्किट हाउस पर रोजगार संवाद कार्यक्रम पर प्रेस वार्ता का आयोजन।