*दोपहर 12:00 बजे तक की बड़ी खूबरे*
🖌️🖌️🖌️🖌️🖌️
दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर 3 याचिकाएं दाखिल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर आज सुनवाई, CJI एसए बोबडे की बेंच करेंगी सुनवाई, जस्टिस एएस बोपन्ना, वी रामासुब्रमण्यम बेंच में शामिल.
लखनऊ : सर्राफा कारोबारी पर आयकर की छापेमारी जारी,कारोबारी के 4 ठिकानों पर IT की छापेमारी जारी ,आयकर विभाग ने मिले 2.80 करोड़ जब्त किए,बिना हिसाब मिले 2.80 करोड़ रुपए जब्त किए,IT की आज तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रहेगी
लखनऊ : SCERT कार्यालय शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों SCERT के बाहर सड़क पर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस बल ने गेट को बैरिकेट कर बंद किया, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर कर रहे प्रदर्शन, आरक्षण की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन.
लखनऊ : BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव का बांदा दौरा,किसान सम्मेलन को 2 बजे सम्बोधित करेंगे,भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा,राजकुमार चाहर कल अलीगढ़ में संबोधित करेंगे,कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर में रहेंगे
बाराबंकी : अयोध्या से लखनऊ जा रही बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, बस सवार लगभग 12 लोग गंभीर रूप से घायल, कंडक्टर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, सफदरगंज के लछबर बजहा के पास हाइवे का मामला
गोण्डा : गांजा तस्कर पर मेहरबान कर्नलगंज पुलिस,विवेचना में हटाया शिवम जयसवाल का नाम,शिवम पर पहले भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमें,पकड़े गए आरोपियों ने लिया था शिवम का नाम,4 के खिलाफ कर्नलगंज में दर्ज हुआ था मुकदमा,आरोपों के आधार पर ही ट्रांसफर हुई थी विवेचना
कौशाम्बी : RTI के तहत जानकारी मांगना पड़ा भारी, VDO ने युवक को ब्लॉक में बुलाया, ब्लॉक में बुलाकर युवक को बेरहमी से पीटा, युवक से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया, युवक का मोबाइल, पैसा, हेलमेट छीना, पीड़ित युवक ने मंडलायुक्त से की शिकायत, नेवादा के भगवानपुर बहुगरा का मामला.
कौशाम्बी : चचेरी बहनों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, पीड़िताओं ने समाधान दिवस में की शिकायत, कमिश्नर ने मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश, पूरामुफ्ती थाना इलाके का मामला.
अमरोहा : पुलिस की 4 बदमाशों से हुई मुठभेड़, पुलिस ने घेराबंदी कर 4 बदमाशों को दबोचा, 4 बदमाशों ने बाइक सवार से की थी लूट, 4 हजार कैश, 2 मोबाइल लूटकर हुए थे फरार, थाना देहात इलाके के कांठ रोड का मामला.
भदोही : खड़ी ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, 2 गंभीर घायल, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया, कलकत्ता से दिल्ली जा रही थी कार, औराई थाना के NH2 पर हुई घटना.
फरुखाबाद : ब्लैकमेल कर 2 युवकों ने बनाए शारीरिक संबंध, कई महीने से युवती से दोनों कर रहे हैं दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर युवती से 4 लाख के जेवर हड़पे, 2 लाख और मांगने पर मामला पहुंच गया थाने, शमशाबाद क्षेत्र के नगला गोधन का मामला.