दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है। आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत भी 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है।
वहीं अगर घर बैठे सैंपल देकर कोई टेस्ट करवाना चाहते हैं तो इसकी कीमत 1200 रुपये होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जिन लैब्स को टेस्ट करने की अनुमति दी है वो रिपोर्ट देने में 24 घंटे से अधिक समय लगा रहे हैं।