रविवार , 27 सितंबर 2020 को भारत अपराध और मानवाधिकार द्वारा भावनगर में सेमिनार का आयोजन किया गया।

रविवार , 27 सितंबर 2020 को भारत अपराध और मानवाधिकार द्वारा भावनगर में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुणाल भाई सोनी ओर अश्विन भाई सोनी साहब मुख्य अतिथि थे । सेमिनार में श्री भद्रेशभाई, राजपुरा भावनग शहर के अध्यक्ष ने एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा उन पर चलने का आग्रह किया। भावनगर के कार्यकर्ताओ को उनके सफलता पूर्वक किये गए कार्यो के लिए बधाई देते हुए सम्मनित किया गया.