*दिल्ली: सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी*

राजधानी में सिनेमा हॉल दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है। एक सिनेमा हॉल कंपनी के सीईओ जी. दत्ता ने कहा कि हम सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था कर रहे हैं। कागजी टिकट का उपयोग अब नहीं होगी। प्रवेश द्वार, निकास द्वार आदि पर कोरोना के मद्देनजर भीड़ ना लगे इसका ध्यान रखा जाएगा।