*सूरत में चेटीचंड आयोजित कार्यक्रम रद्द*

*करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सिंधी समाज ने लिया निर्णय*
पूज सूरत सिंधी पंचायत सूरत सिन्धी क्लॉथ एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं के साथ आज पूज सिंधू भवन नानपुरा में हुई मीटिंग में चेटीचंड के संदर्भ में चर्चा और विचार किया गया।सूरत सिन्धी क्लॉथ एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुमुख कुंगवानी ने बताया कि ईस्ट देवता श्री झूलेलालजी की जयंती के कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च को बहुत ही साधारण रूप में मनाए जाने का सामूहिक निर्णय लिया गया अग्रसेन भवन में संगीत,सामूहिक भंडारा आदि के कार्यक्रम स्थगित रखने का निर्णय लिया गया हैं इसके जगह झूलेलालजी की ज्योति जो हर साल पूज सूरत सिन्धी पंचायत और सूरत सिन्धी क्लॉथ एसोसिएशन द्वारा प्रेम प्रकाश आश्रम रखी जाती है पूज बहराणा साहब बड़ी धामधूम से निकलकर अग्रसेन भवन जाती है वो इस साल सिर्फ प्रेम प्रकाश आश्रम और अलग अलग स्थानो में जहां बहुत भीड़ न हो दर्शन के लिए और मथा टेकने के लिए हाथ प्रसाद के साथ रखी गई है शाम को 7 को नावडी ओवाड़ा में विसर्जित की जाएगी