जानलेवा’ हो रहे स्मार्टफोन! आ गई खतरनाक मोबइल की लिस्ट जो छोड़ रहे सबसे ज्यादा Radiation

जानलेवा’ हो रहे स्मार्टफोन!

स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। स्मार्टफोन से लोगों के बहुत से काम आसान हो जाते हैं। साथ ही ये लोगों के मनोरंजन का बड़ा साधन भी बन गए हैं। लोग रोजाना कई घंटे मोबाइल पर ही बिताते हैं। हालांकि स्मार्टफोन जानलेवा भी हो सकते हैं। बता दें कि मोबाइल रेडिएशन छोड़ते हैं। अब एक नई रिपोर्ट में उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है जो सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ते हैं। इनमें मोटोरोला, वनप्लस और गूगल पिक्सल के पुराने स्मार्टफोन शामिल हैं। Bankless Times की रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों के फोन इस मामले में सबसे ऊपर है।

 

ये हैं सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ने वाले डिवाइस

 

बैंकलेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला एज सबसे ज्यादा रेडिएशन उत्सर्जन करता है। इसका SAR यानी स्पेसिफिक एबजॉर्बेशन रेशियो 1.79W/Kg है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ZTE Axon 11 5G फोन है। ZTE Axon 11 5G मोबाइल का SAR रेशियो 1,59W/Kg का है। हालांकि यह फोन भारत में नहीं बेचा जाता। वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर OnePlus 6T स्मार्टफोन है, जिसका SAR 1.55.Kg है।

 

ये स्मार्टफोन भी लिस्ट में शामिल

 

सबसे ज्यादा रेडिएशन उत्सर्जन करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक्सपीरिया के दो स्मार्टफोन- एक्सपीरिया एक्सए 2 प्लस, एक्सपीरिया एक्सजेड 1 कॉम्पैक्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा Google के तीन स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 3 एक्सएल, पिक्सल 4 ए और पिक्सल 3 भी शामिल हैं। बता दें कि इनमें से अधिकतर स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में बेचे जाते हैं।