इंडिया क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स की अनोखी पहल।

नमस्कार मित्रों,
इंडिया क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स की ओर से हम आप सभी का अभिवादन करते हैं। आशा रखते हैं आप स्वस्थ होंगे एवं सुरक्षित होगे।कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में हम कुछ ऐसे लोगों से मिले जिन की परिस्थिति बहुत गंभीर है। यह सब परिस्थिति ध्यान में रखते हुए इंडिया क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स ने एक नई पहल की है। हमने उन लोगों को ढूंढा है जिनको कुछ काम करना था और जिसको जरुरत थी।अपने इस परिवार ने उन लोगों के पास से राखी बनवाई है। जैसे कि हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार आता है और हम सब बाजार से राखी खरीदते हैं। इस बार हम कुछ ऐसे लोगों से राखी खरीदेंगे जिसे किसी की जरुरत पूरी हो। हमारा एक छोटा सा प्रयास बहुत सारे लोगों को खुशियां दे सकता है। यह राखी कोई बहन ने या कोइ माता ने बनाई है,जिनको आपसे बहुत सारी आशा है तो यह मिशन में हम सब साथ मिलकर उनकी घर में खुशियां लाएंगे।आशा करती हूं आप सब नीचे दिए गए फोटो को हर जगह शेयर करेंगे।भार,
कुणाल सोनी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष।
बिंदुबेन गोस्वामी,
गुजरात अध्यक्ष।
आशना शाह,
अमदाबाद अध्यक्ष।
More Details….
08460472002